जॉब ढूंढ रहे हैं, वो भी अच्छी वाली, तो इनका ऑफ़र एक्सेप्ट कर लो. ऑस्ट्रेलिया के अरबपति 26 साल के Matthew Lepre को अपने लिए एक पर्सनल असिस्टेंट चाहिए, जिसे वो 52 हज़ार ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानि 25 लाख रुपए सैलरी देने को तैयार हैं. इसका विज्ञापन Matthew ने सोशल मीडिया पर दिया है. जॉब का टाइटल ‘The Coolest Job In The World’ है.
इस जॉब के लिए अब तक 40 हज़ार आवेदन आ चुके हैं. इनमें से 75% महिलाएं हैं, जिन्होंने जॉब के साथ-साथ शादी का प्रपोज़ल भी दे डाला है. हालांकि, ये सैलरी आवेदक के अनुभव और कैपेबिलिटी पर निर्भर करेगी. इसके अलावा वो अपने पर्सनल असिस्टेंट को 25 लाख रुपए के साथ उसकी ट्रैवलिंग, रहने, खाने-पीने और हेल्थ इन्श्योरेंस का खर्चा भी देंगे.
E-Commerce Business के मालिक Matthew Lepre चार कम्पनीज़ के मालिक हैं. इनकी एक हफ़्ते की इनकम $85,764 यानि 59 लाख रुपए है.
Matthew Lepre ने बताया,
ज़्यादा एप्लीकेशन उन्हें ब्रिटेन, इटली, दक्षिण अमेरिका और एशियन लड़कियों की आई हैं. इनकी उम्र 23 साल से लेकर 37 साल तक है. साथ ही बताया कि कई एप्लीकेशन ऐसे लोगों की आई हैं, जो 9 से 5 बजे की जॉब से परेशान हो चुके हैं. अब वो उनके साथ जॉब करके ट्रैवलिंग करना चाहते हैं.
जब उसने पूछा गया कि इस जॉब के लिए क्या करना होगा, उन्होंने बताया,
कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और सोशल मीडिया हैंडलिंग में एक्सपर्ट हो. ऑर्गनाइज़ हो, सीखने के लिए इच्छुक और महत्त्वाकांक्षी हो. आवेदक उनका यूट्यूब चैनल देखकर उनके बारे में मालूम कर सकते हैं.
बहुत सारे लोगों ने तो अपना आवेदन भेज दिया है, इससे पहले आप पीछे रह जाएं, जल्दी से भेज दीजिए.