एक कहावत अपने यहां बड़ी मशहूर है कि भारतीय और आलू हर जगह मिल जाते हैं. शायद इसी कहावत का असर है कि कनाडा हो या कैलिफ़ोर्निया, इंडियंस हर जगह बड़े ही आराम से देखने को मिल जाते हैं. हम इंडियंस की एक और ख़ास आदत ये भी है कि हम जहां भी जाते हैं, अपनी छाप अपने साथ ले जाते हैं. इसका ताज़ातरीन उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है, जहां एक ऑस्ट्रेलियन देसी खाट बेचने में लगा हुआ है. इस खाट की कीमत 990 डॉलर रखी गई है, जो भारत के हिसाब से करीब 60 हज़ार रुपये के आस-पास पड़ती है.

इस खाट को बेचने वाले शख़्स का नाम Daniel Bloore है, जो 2010 में संगीत सीखने के उद्देश्य से हिंदुस्तान आये. यहां इस खाट ने उनका ध्यान खींचा, जिसके बाद एक दोस्त की मदद से उन्होंने ये खाट बनानी सीखी और ऑस्ट्रेलिया जा कर इस हुनर को दुनिया के सामने रखा.

हालांकि लोगों की इस पर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली.

तो दोस्तों आप किस का इंतज़ार कर रहे हैं. अबकी बार खाट पर बैठे, तो सोचना आप हज़ारों के बिस्तर पर लेटे हुए हैं.