कभी ऐसा सुना है कि जिसकी चीज़ खोए पुलिस उसे ही पकड़े. नहीं न. लेकिन अब सुन लीजीए ऑस्ट्रिया में एक 22 साल के लड़के का वॉलेट खो गया था. जिसे पुलिस ने ढूंढ भी निकाला. मगर उस लड़के को वापस नहीं किया, बल्कि उसे गिरफ़्तार कर लिया.

ndtvimg

दरअसल, मामला ये है कि उस ऑस्ट्रियन लड़के के वॉलेट में 50 यूरोपियन नकली नोट मिले. जिसके चलते उसे गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने उसे उसके पहचान पत्र से ढूंढा, जो उसके वॉलेट में मिला था.

रिपोर्ट्स की मानें, तो लड़के का कहना है कि ये नकली नोट उसने ड्रग्स खरीदने के लिए खरीदे थे. ऑस्ट्रियन पुलिस ने नकली नोट बेचने वालों को जल्द ढूंढने का दावा किया है. 

Source: indiatimes