ऑस्ट्रिया का एक राजनैतिक पार्टी ग्रीन पार्टी आने वाले समय में महिलाओं को ये सिखाएंगी कि, कैसे वो खड़े होकर Pee (पेशाब या सूसू) कर सकती हैं. पार्टी ने कहा है कि वो जल्द ही इस सिलसिले में एक विशेष बैठक बुलाने वाली है. इसमें महिलाओं को सिखाया जाएगा कि गंदे सार्वजनिक शौचालय में किस तरह खड़े होकर सूसू किया जाए. ग्रीन पार्टी अक्सर सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए ‘Women’s Breakfast’ इवेंट का आयोजन करती रहती है. अगले हफ्ते शनिवार को भी ऐसी ही एक बैठक का आयोजन होना है. पार्टी के मुताबिक, इस बैठक में ‘मूत्राशय से जुड़ी चिंताओं’ पर विमर्श किया जाएगा.

photobucket

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, Female Pelvic Exercises (महिला श्रोणि व्यायाम) की एक एक्सपर्ट Perchtoldsdorf में ग्रीन पार्टी पार्टी द्वारा आयोजित कराये जाने वाले एक इवेंट में शिरकत करेंगी. इस इवेंट में महिलायें होममेड एक बार यूज़ किये जाने वाले Urine Receptacles (मूत्र विसर्जन पात्र) का उपयोग करेंगी.

nypost

जब इस ‘Women’s Breakfast’ की खबर लीक हुई तो, सोशल यूज़र ने मज़ाक बनाकर इसको और फ़ैलाना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने कहा, ‘क्या इस तरह से ये काम करने का कोई औचित्य है?’

लेकिन महिलाओं ने इस सुनहरे अवसर का फ़ायदा उठाते हुए खड़े होकर मूत्र विसर्जन करने के स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभों के बारे में बताया. वहीं एक यूज़र ने कहा, ‘जिन आदमियों ने औरतों को बंद दरवाज़ों के पीछे सुसु करते हुए नहीं देखा, उन्हें ही इस ट्रेनिंग की ज़रूरत महसूस नहीं होगी.’

mtlblog

लोकल काउंसलर, Martha Gunzl ने जर्मनी की Der Westen News Site को बताया, ‘वो सामाजिक कार्यकर्ताओं की इस पर प्रतिक्रिया देखकर बहुत ही हैरान थीं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा विवादास्पद विषयों पर चर्चा करते हैं, मगर क्योंकि हम सिर्फ़ एक स्थानीय समूह हैं, और आज तक कभी भी किसी ने भी इस मुद्दे की तरफ न कोई रूचि दिखाई है और न ही चर्चा की है, इसलिए सबको ये अजीब लग रहा है.’ उन्होंने बताया कि आने वाले शनिवार को ग्रीन पार्टी के कुछ सदस्य इवेंट के टाइम सतर्क और गेट पर तैनात रहेंगे, क्योंकि उनको इस थीम के कारण कई सारी धमकी भरी और गन्दी ईमेल आ चुकी हैं.’

Source: nypost