ये सोशल मीडिया का ज़माना है और आज का हर व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफ़ॉर्म जैसे ट्विटर, इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि एक्टिव है ही. वैसे तो सोशल मीडिया के कुछ फ़ायेद हैं तो कुछ नुकसान भी. कभी इसके ज़रिये कोई किसी मुसीबत में पड़ जाता है, तो कभी कोई रातों-रात फ़ेमस हो जाता है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया हैं, जिसमें एक ऑटो ड्राईवर की ज़िन्दगी बदल गई.
कुछ दिनों पहले एक ट्विटर यूज़र अनिल पनिकर ने महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा को टैग कर एक तस्वीर पोस्ट की. पनिकर ने जो फ़ोटो पोस्ट की थी, वो एक ऑटो की थी जिसे ऑटो ड्राईवर ने मॉडीफ़ाई करके महिंद्रा ग्रुप की फ़ेमस गाड़ी स्कॉर्पिओ का रूप दिया था. इस ऑटो का पीछे का हिस्सा स्कोर्पियों गाड़ी का था. मॉडीफ़ाइड ऑटो की फ़ोटो को ट्वीट करते हुए अनिल पनिकर ने लिखा, ‘इस फ़ोटो से साफ़ पता चल रहा है कि स्कोर्पियो भारत में कितनी फ़ेमस है और इस ऑटो ड्राइवर के सपने भी बहुत बड़े हैं.
@anandmahindra .image shows how the scorpio design turned generic and popular among Indian roads. This mans way of “dream big” pic.twitter.com/jMoJiB5gGs
— Anil Panicker (@AnilPanicker3) March 19, 2017
इस फ़ोटो को देखने के बाद महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी एक हैरान करने वाला जवाब दिया था. उन्होंने फ़ोटो पर Re-Tweet करते हुए लिखा, ‘इस लाजवाब फ़ोटो को शेयर करने के लिए अनिल को लिखा और लिखा कि क्या आप इस ऑटो ड्राइवर को ढूंढ सकते हैं? मैं इस ऑटो को खरीद कर अपने म्यूज़ियम में रखना चाहूंगा. इसके बदले में मैं ऑटो ड्राइवर को एक 4 व्हीलर भी दूंगा.
Iconic. A way to ‘Rise.’ Thanks for sharing this.Can you help locate him? I’d like to buy it for our museum & give him 4 wheels in return.. https://t.co/uwQ5wYcDpW
— anand mahindra (@anandmahindra) March 19, 2017
ये बात आनंद महिंद्रा ने केवल ऐसे ही नहीं लिखी थी, बल्कि उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया. आनंद की एक टीम ने लगभग 2 महीने बाद सुनील नाम के इस ऑटो ड्राइवर का पता लगा लिया. वो ऑटो ड्राइवर सुनील केरल के कोच्चि शहर का है और वहीं ऑटो चलता है. अपनी बैट को रखते हुए उन्होंने उसका ऑटो खरीद कर उसे एक 4 व्हीलर सुप्रो मिनी वैन गिफ़्ट में दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील द्वारा डिज़ाइन किये गए इस अनोखे ऑटो को महिंद्रा अपने म्यूज़ियम में रखेंगे.
Remember this request?Our team managed to locate him! And we acquired the 3 wheeler from him..Gave him a 4 wheeler in return (1/2) https://t.co/mJ7tDdRhTQ
— anand mahindra (@anandmahindra) May 3, 2017
आनंद महिंद्रा ने सुनील की फ़ोटो भी ट्विटर पर शेयर की है.
Here’s Sunil, the proud owner of the 3 wheeler ‘Scorpio’, now a happy owner of a 4 wheeler. All thanks to you twitterati! (2/2) pic.twitter.com/5nb12j2dnj
— anand mahindra (@anandmahindra) May 3, 2017
आनंद महिंद्रा के ट्वीट के और ऑटो ड्राइवर सुनील की फ़ोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ट्विटर पर लोग आनंद महिंद्रा की इस नेक दिली की तारीफ़ कर रहे हैं.
@anandmahindra What a wonderful way of rewarding innovation! I really appreciate your kind gesture of reaching out to Sunil and rewarding him! 👏🏻
— Kirtida Seta,CFP,CWM (@KirtidaSeta) May 4, 2017
@anandmahindra Wonderful gesture Sir… You have gifted wings (err… Wheels, albeit 1 additional) to his dreams/ wishes 👏.
— Pradeep Kain (@KainPradeep) May 4, 2017
@anandmahindra Reward for thinking big. Wonderful gesture @anandmahindra . Rise, rise and rise…
— Revathi Ram (@revathee) May 3, 2017
@anandmahindra Anand sir. That’s a great informal reward for innovation. All possible because as a CEO you are on twitter and actively reply too. Kudos.
— HSN (@netaniti) May 3, 2017
@anandmahindra Great gesture sir.U have acted as #MahendraBaahubali in the current #BahubaliTheConclusion storm in reality to ur #Mahindra kingdom 🙏🙏🙏
— vajra (@vajras) May 3, 2017
@anandmahindra Move over PR firms. Thats truly ethical brand building gesture right from the leader. Appreciate the idea of Sunil & return recognition. 🙏
— migstergrey (@migstergrey) May 4, 2017