अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण हैं ऑटोचालक देशराज.
The Indian Express की एक कहानी के मुताबिक़, 74 वर्षीय देशराज की कहानी Humans of Bombay पेज ने शेयर की थी. देशराज ने अपनी कहानी कहते हुए बताया था कि अपनी पोती की पढ़ाई के लिए अपना घर तक बेच दिया. और अब वो अपने ऑटो में ही रहते हैं.
देशराज की कहानी ने हज़ारों भारतीयों का दिल पिघला दिया. देशराज की मदद के लिए Fundraiser शुरू किया. Fundraiser का टारगेट 20 लाख था लेकिन देशराज की मदद के लिए 24 लाख इकट्ठा हो गए. 24 लाख का चेक देशराज को दिया गया ताकि वो अपना घर बना सकें.
ADVERTISEMENT
Humans of Bombay ने देशराज का एक बेहद ख़ुशनुमा वीडियो भी शेयर किया, वो भी Pawry ट्विस्ट के साथ. कैप्शन में पेज ने देशराज की मदद करने वालों का शुक्रिया अदा किया.
सोशल मीडिया पर भी लोग ये कहानी पढ़कर बेहद ख़ुश हुए-
ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT



आपके लिए टॉप स्टोरीज़