Wipro के चेयरमैन और फ़ाउंडर, अज़ीम प्रेमजी भारतीय Philanthropists 2020 की लिस्ट में पहला स्थान मिला. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेमजी ने 7,904 करोड़ का दान किया. EdelGive Hurun India Philanthropy List 2020 के मुताबिक़, प्रेमजी ने रोज़ाना 22 करोड़ दान किए. EdelGive Hurun India Philanthropy List 2020 द्वारा जारी किए गए प्रेस स्टेटमेंट के अनुसार,  

Giving Pledge
1 अप्रैल, 2020 को अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन (1000 करोड़), विप्रो (100 करोड़) और विप्रो एंटरप्राइजेज़ (25 करोड़) ने कोविड- 19 पैंडमिक से लड़ने के लिए 1,125 करोड़ दान करने का निर्णय लिया.

Hurun India के MD और चीफ़ रिसर्चर, अनस रहमान जुनैद ने कहा

Indian Philanthropy के रोल मॉडल हैं अज़ीम प्रेमजी और वे दूसरे Entrepreneurs के लिए भी प्रेरणा हैं.

इस लिस्ट में HCL के शिव नाडर, दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 795 करोड़ का दान किया. 2019 तक नाडर ने अपने फ़ाउंडेशन के ज़रिए 800 मिलियन डॉलर दान किए जिससे 30 हज़ार छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिला. 

नाडर की पत्नी, किरन नाडर , किरन नाडर म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट की चैयरपर्सन है. ये भारत का पहला प्राइवेट Philanthropic आर्ट म्यूज़ियम है जो भारत और आस-पास के देशों के मॉर्डन और Contemporary आर्ट को Exhibit करता है.

Zee News

458 करोड़ के दान के साथ, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं. बीते 30 मार्च को रिलायंस इंडस्ट्री ने पीएम केयर्स फ़ंड में 500 करोड़ के दान की घोषणा की थी. 276 करोड़ के दान के साथ कुमार मंगलम बिड़ला लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे. वेदांता के चेयरमैन, अनिल अग्रवाल 215 करोड़ के दान के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

ट्विटर ने बधाई दी-