आज के दौर में सोशल मीडिया की मदद से न जाने कितनों की ज़िंदगी संवर चुकी है. इसका लेटेस्ट उदाहरण मालवीय नगर में चलने वाला ‘बाबा का ढाबा’ है. सोशल मीडिया पर वायरल मालवीय नगर में ढाबा चलाने वाले ‘कांता प्रसाद’ और ‘बादामी देवी’ के वीडियो ने सभी देशवासियों को रुला दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद अचानक बुजु़र्ग दंपत्ति की दुकान पर खाना खाने वालों की भीड़ लग गई. इसके साथ ही कई लोग आर्थिक मदद को भी सामने आये.

indiatvnews

आर्थिक मदद के बाद डॉक्टर उनकी हेल्थ मदद को भी आगे आये हैं. इस बात की जानकारी वसुंधरा नामक ट्विटर यूज़र ने दी है. वो लिखती हैं कि कांता प्रसाद और बादामी देवी को मोतियाबिंद है. इसलिये शॉर्प साइट आई हॉस्पिटल के डायरेक्ट डॉक्टर समीर सूद ने उन्हें क्लीयर आई साइट गिफ़्ट की है. ट्विटर यूज़र ने बताया कि समीर सूद उसकी दोस्त के पिता हैं.

डॉक्टर के इस नेक और सराहनीय क़दम की सोशल मीडिया पर काफ़ी प्रशंसा हो रही है.

सच में आज के दौर में इंसानियत से बढ़ कर कुछ नहीं. डॉक्टर साहब को इस बेहतरीन कार्य के लिये दिल से सलाम.