हम चाहें जितना भी नफ़रती होने का दिखावा कर लें, लेकिन सच ये है कि हम बहुत प्यारे और भावुक लोग हैं. अगर यक़ीन न हो तो फिर ये घटना ही देख लीजिए.

दरअसल, दिल्ली के मालवीय नगर में छोटा सा ढाबा चलाने वाले एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो अपना बनाया हुआ खाना न बेच पाने और काम में मुश्किल की बात करते वक्त भावुक हो जाते हैं. इस वीडियो को वसुंधरा नाम की एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया, जिसमें ढाबा चलाने वाला बुज़ुर्ग दंपति बेहद परेशान नज़र आ रहा था. 

वीडियो में बुज़ुर्ग शख़्स अपनी परेशानी बताते हुए रोने लगता है. वहीं, वीडियो शूट करने वाला उनके खाने की तारीफ़ करते हुए लोगों से उनके ढाबे पर आकर खाने की अपील करता है. 

देखते ही देखते ये वीडियो इतना वायरल हो गया कि इस पर अब तक 2.3 मिलयन व्यूज़ आ चुके हैं. जिसने भी ये वीडियो देखा, वो इस दंपति की मदद करने के लिए बेचैन हो उठा. ट्विटर पर #BABAKADHABA ट्रेंड करने लगा.

इसी का नतीजा रहा कि महज़ 24 घंटे के अंदर ही लोग खुद उनकी मदद के लिए पहुंच गए. आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपनी ओर से बुज़ुर्ग दंपति की मदद की.

जिस सोशल मीडिया का लोग अक़्सर नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसी प्लेटफ़ॉर्म ने एक दुखी दंपति के चेहरे पर मुस्कान ला दी. अब यहां बड़ी संख्या में लोग खाना खाने और बुज़ुर्ग दंपति की मदद करने पहुंच रहे हैं.