दिल्ली विधान सभा चुनाव परिणाम के दिन की सबसे क्यूट तस्वीर तो आपने देखी ही होगी. 

Twitter

1 साल का ‘छोटा मफ़लरमैन’ अव्यान तोमर की क्यूटनेस केजरीवाल को भी भा गई. अव्यान को केजरीवाल ने ख़ासतौर पर 16 फ़रवरी को हुए शपथ ग्रहण में आने का न्यौता दिया था.


AAP के ट्विटर हैंडल से ट्वीट द्वारा ये न्यौता दिया गया था.  

‘छोटा मफ़लरमैन’ बीते रविवार, रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचा और सबका दिल जीत लिया. 

Live Mint
India Today
Rediff

राघव चड्ढा ने भी ‘छोटे मफ़लरमैन’ के साथ तस्वीर ट्विटर पर डाली. 

‘छोटे मफ़लरमैन’ का ‘लगे रहो केजरीवाल’ पर डांस का भी वीडियो आया था.

ट्विटर सेना भी Awwww करते हुए नहीं थकी-