किसी कबूतर को देख कर आपके मन में क्या आता है? या तो उसे दाना खिलाने की इच्छा करेगी, पालने की या फ़िल्मी स्टाइल में चिट्ठी पकड़ा कर उड़ाने की. लेकिन ड्रग्स माफ़िया इसका इस्तेमाल कुछ अलग तरीके से ही करते हैं. बीते दिनों कुवैत में ड्रग्स की तस्करी करता कोई गैंग नहीं, बल्कि कबूतर पकड़ा गया है.

इराक से कुवैत Ecstasy टैबलेट ले जा रहा था ये कबूतर.
Ecstasy एक तरह का हाई पावर ड्रग है, इसकी करीब 172 टैबलेट्स इस कबूतर के शरीर पर एक बैग में भर कर सिल दी गई थी. जब इस कबूतर ने कुवैती सीमा पार की, तो उसे वहां की पुलिस ने पकड़ लिया. इस कबूतर का कोई रिकॉर्ड कुवैती कस्टम के पास दर्ज नहीं है.

कबूतर पहली बार इस काम के लिए बदनाम नहीं हुए हैं. साल 2015 में Costa Rica की जेल के पास एक कबूतर 14 ग्राम कोकेन और Cannabis से साथ पकड़ा गया था.





