एक समय था जब बजाज का चेतक स्कूटर हर घर का हिस्सा हुआ करता था. और ये समय एक बार फिर वापिस आने वाला है.
14 साल के अंतराल के बाद बजाज ने स्कूटर मार्किट में वापसी की है. नया Bajaj Chetak 14 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है. Chetak के मार्किट में वापिस आने के साथ ही हम अपनी पुरानी यादों को जीने के साथ-साथ नई यादें भी बनाएंगे.
अक्टूबर 2019 में चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में दिखाया गया था. इसी के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में कदम रख दिया है. चेतक इलेक्ट्रिक को सबसे पहले पुणे और बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद इसे अन्य प्रमुख शहरों में उतारा जाएगा.

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक दो राइडिंग मोड- ईको और स्पोर्ट में उपलब्ध होगा. ईको मोड में स्कूटर 95 किमी तक और स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा.
चेतक के डिजाइन में रेट्रो और मॉडर्न लुक को मिक्स किया गया है. इस स्कूटर में रिवर्स ड्राइविंग भी दिया गया है. इसमें एक कनेक्टिवटी फीचर भी होगा, जिससे ये हर वक़्त आपके स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट रह सकेगा.

चेतक इलेक्ट्रिक देश में KTM डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध होगा. फ़िलहाल इसका प्राइस अभी नहीं पता चला है.
इसका मुकाबला Ather 450, हीरो इलेक्ट्रिक्स और Okinawa Praise से होगा.