बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस वार्ता में बताया कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने अध्यादेश पास कर पूरे देश में ई-सिगरेट की निर्माण, आयात, डिस्ट्रिब्यूशन और बिक्री पर बैन लगा दिया.
निर्मला सीतारमण इस मामले को लेकर मंत्रियों के समूह की अध्यक्षता कर रही थीं. उन्होंने बताया कि सरकार ने ई-सिगरेट और उस जैसे उत्पादों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसका युवाओं के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता था.
इसका मतलब है ई-सिगरेट से जुड़ी किसी चीज़ का उत्पाद, निर्माण, आयात/निर्यात, यातायात, बिक्री, विज्ञापन और डिस्ट्रिब्यूशन बैन कर दिया गया है… रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ लोगों को ई-सिगरटे की आदत लग चुकी थी, ये दिखने में कूल लगता है. मानना है कि इसके 400 से ज़्यादा ब्रांड मौजूद हैं, एक का भी उत्पादन भारत में नहीं होता. ये 150 अलग फ़्लेवर में मौजूद थे.
-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
अपने प्रेस वार्ता में रेल कर्मचारियों को ख़ुशख़बरी भी दी गई. 11 लाख रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस वेतन दिया जाएगा.
पिछले 6 साल से सरकार रेलवे कर्मचारियों को रिकॉर्ड बोनस दे रही है. ये उनकी प्रोडक्टिविटी का इनाम है.
-केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर
आपके लिए टॉप स्टोरीज़