आप ऑफ़िस क्या पहनकर जाते हैं, कुछ लोग कहेंगे फ़ॉर्मल, कुछ सेमी-फ़ॉर्मल और कुछ लोगों का जवाब होगा कैज़ुअल. हमारे देश में एक ऐसा भी दफ़्तर है जहां लोग कपड़ों के साथ हेलमेट लगाकर जाते हैं.


उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले के बिजली विभाग के कर्मचारियों की तस्वीरें आई हैं.  

ANI के ट्वीट के अनुसार किसी दुर्घटना से बचने के लिए बांदा के बिजली विभाग के कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं. एक कर्मचारी ने बताया, ‘मैंने 2 साल पहले जॉइन किया और तब से यही हालत है. हमने कई बार अधिकारियों को लिखा है पर कोई जवाब नहीं मिला है.’ 

तस्वीरों से बिल्डिंग की जर्जर हालत का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है. 


अधिकारियों को लिखित रूप में आवेदन देने पर भी जब कुछ उपाय नहीं निकला तब कर्मचारियों को हेलमेट पहनना पड़ा. 

पूर वाक़ये पर ट्विटर की प्रक्रिया-