ये मामला भारत में होता तो कुछ ऐसी ख़बर बाहर आती कि सांसद महाशय बिना कॉलेज गए डिग्री लिए बैठे हैं या परीक्षा के लिए प्रोफ़ेसर ख़ुद प्रशनपत्र लेकर सांसद के घर पहुंच गए थे. लेकिन ये मामला बांग्लादेश का था इसलिए ख़बर कुछ अलग बनी.

बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग की सांसद तमन्ना नुसरत बांग्लादेश ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं और उसकी परिक्षाओं के लिए अपनी शक्ल से मिलती-जुलती शक़्ल वाली फ़र्ज़ी कैंडिडेट को बिठा देती थी. ऐसा वो 13 मौके पर कर चुकी थीं.

तमन्ना की चोरी एक न्यूज़ चैनल ने पकड़ी. परीक्षा के दौरान सेटंर पर पहुंच गए और एक हमशक्ल से पूछताछ करने लगे, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चार सदस्यों की टीम इस मामले की जांच कर रही है और उन्हें विश्वविद्यालय से भी निष्कासित कर दिया गया है. अगर निर्वाचित सदस्य पर लगा आरोप साबित होता है तो कोर्ट से सज़ा मिलने के अलावा उनकी सांसदी भी छिन जाएगी.