बंग्लादेश की एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. फ़ोटो जर्नलिस्ट जिबॉन अहमद ने ढाका यूनिवर्सिटी में बारिश के दौरान एक कपल की तस्वीर खींची, तस्वीर में कपल भीगते हुए किस कर रहा था.
इस तस्वीर को जिबॉन ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया, एक घंटे के भीतर ही उसे पांच हज़ार से भी ज़्यादा बार शेयर किया गया. लोगों ने उस प्यार भरी तस्वीर पर ख़ूब मोहब्ब्त लुटाई.
लेकिन इस कहानी के एक और पहलू भी है. इस तस्वीर की वजह से जिबॉन अहमद को साथी फ़ोटो जर्नलिस्टो का आक्रोश झेलना पड़ा, धक्कामुक्की भी हुई. कुछ लोगों ने तस्वीर को अश्लील बता कर आपत्ति भी दर्ज की. बात यहां तक बढ़ गई कि जिबॉन के एडिटर ने उसे नौकरी से भी निकाल दिया. हालांकि तस्वीर में दिख रहे कपल को फ़ोटो खींचे जाने से एतराज़ नहीं था.
ऐसा नहीं है कि इस फ़ोटो की वजह से जिबॉन अहमद के साथ सिर्फ़ बुरा ही हुआ. बांग्लादेश में और इंटरनेट पर भी जिबॉन को लोगों का समर्थन मिल रहा है.