जल्द ही आप नए बैंक में स्विच करने के लिए नया खाता खुलवाने के झमेले से बचेंगे. RBI आपके लिए ऐसी व्यवस्था करने के लिए काम कर रही है, जिससे आप अपना खाता एक बैंक से दूसरे बैंक में Port करा पाएंगे. ये ठीक उसी तरह है, जैसे आप बिना अपना मोबाइल नंबर बदले, एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर पर स्विच करते हैं.
RBI के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुन्द्रा ने मंगलवार को बैंक अकाउंट पोर्टेबिलिटी की वकालत की. उन्होंने कहा, इससे Customers आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में स्विच कर सकेंगे. उन्होंने इसके लिए सभी बैंको को भी तैयार रहने के लिए कहा है.
इस प्रक्रिया में डिजिटल बैंकिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. मुन्द्रा ने कहा कि ये NPCI (National Payments Corporation Of India) के प्रयासों और भीम, IMPS और UPI जैसे Apps के कारण ही ऐसी कल्पना हकीक़त में बदलने जा रही है. बैंक अकाउंट Port कराने के लिए उसको आधार से लिंक करना होगा.
2012 में ही RBI ने सभी बैंको को KYC के ज़रिये Intra Bank Account Portabitlity की सुविधा देने के लिए कहा था. लेकिन, बैंकों का कहना है कि इसमें काफ़ी दिक्कतें आएंगी और बैंकों के बीच Competition बढ़ेगा.