बैंक से कभी वास्ता पड़ा होगा तो आप KYC फॉर्म के बारे में ज़रूर जानते होंगे. नहीं जानते हैं तो बताता हूं. इसका मतलब होता है Know Your Customer, हिन्दी में- अपने ग्राहक को जानें. अभी तक बैंक अपने ग्राहक का घर, पता, नाम, पिता का नाम आदि ही जानने के ही इच्छुक थे. अब उन्हें उनका धर्म भी जानना है.

ये हुआ है Fema Act Regulation में आए बदलाव की वजह से जो नागरिक संशोधन क़ानून के जैसा ही है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से आए लोगों के लिए भारत में बैंक अकाउंट खोलना संभव होगा.

Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, Fema(Acquisition And Transfer Of Immovable Property In India) Regulation कहता है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के अल्पसंख्यक जिन्हें LTV मिल चुका है, ये उनके लिए है.
कई लोगों ने इस कदम की आलोचना शुरू कर दी है. उनका कहना है कि बैंक के काम के लिए धर्म जानने की क्या ज़रूरत है?