कोरोना वायरस महामारी अब तक विश्व भर में 1,19,686 लोगों की जान ले चुकी है. मगर दुख की बात ये है कि अब तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया है. इसलिए दुनिया के सैंकड़ों देशों को लॉकडाउन किया गया है. इसका असर हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर भी पड़ा है. यही नहीं बहुत से लोग इस महामारी के चलते अपने लाइफ़स्टाइल और ज़रूरतों में भी बदलाव करने को मजबूर हो गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से कई देशों की सरकारों ने अपने-अपने देशों में कई तरह की गतिविधियों पर भी बैन लगाया है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रतिबंधों के बारे में… 

1. गुजरात में खुले में थूकना बैन 

ahmedabadmirror

हालांकि, इस पर हमेशा बैन लगा रहना चाहिए. पर गुजरात सरकार ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए खुले में थूकना बैन कर दिया है. ऐसा करने वाले पर 500 रुपये का ज़ुर्माना लगाने की बात कही है. 

2. चीन ने जंगली जानवरों के मांस पर प्रतिबंध लगा दिया 

maritime

चीन की सरकार ने जंगली जानवरों के मांस को खाना और उसे बेचना बैन कर दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि इस महामारी को देखते हुए ये प्रतिबंध हमेशा के लिए जारी रह सकता है. 

3. आंध्र प्रदेश में तंबाकू खा कर थूकने पर लगा प्रतिबंध 

news18

Indian Council Of Medical Research (IMCR) ने कुछ समय पहले बताया था कि तंबाकू खाकर उसे थूकने से भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ से दूसरे लोगों में फैलता है. इसके बाद आंध्र प्रदेश ने तंबाकू खा कर सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

4. स्पेन ने लोगों को नौकरी से निकालने पर प्रतिबंध लगाया 

catalannews

संकट कि इस घड़ी में कई लोगों को चिंता है कि उनकी जॉब रहेगी कि नहीं. इसे देखते हुए स्पेन की सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी फ़र्म में काम करने वाले लोगों को नौकरी से निकाले जाने पर फ़िलहाल बैन लगा दिया है.

5. पेरिस में बाहर एक्सरसाइज़ करना बैन हुआ

ladbible

फ़्रांस में भी हज़ारों लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो गई है. इसलिए वहां की सरकार ने लोगों पर बाहर एक्सरसाइज़ करने पर बैन लगा दिया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जा सके.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.