Bata फ़ेमस शू-ब्रैंड है जिसके जूते दुनियाभर के लोग पहनना पसंद करते हैं. ये कंपनी 126 साल पुरानी है. इसके इतने साल पुराने इतिहास में पहली बार एक भारतीय इस ग्लोबल ब्रैंड का नेतृत्व करने जा रहा है. बाटा ने कल सुबह ही संदीप कटारिया को कंपनी का ग्लोबल CEO नियुक्त किया है. वो वर्तमान सीईओ Alexis Nasard की जगह लेंगे जो रिटायर हो गए हैं.

marketfeed

संदीप कटारिया फ़िलहाल बाटा इंडिया के CEO हैं. इस कंपनी की शुरुआत 1894 में Tomas Bata ने की थी. वो चेक रिपब्लिक के नागरिक थे. इस कंपनी का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड में है.

indianexpress

इस ख़बर के वायरल होने के बाद बहुत से लोगों को अभी पता चला कि बाटा एक इंडियन नहीं, बल्कि एक विदेशी(स्विस) ब्रैंड है. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स और चुटकुले शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग तो ऐसे ब्रैंड्स के नाम भी बता रहे हैं जिनके नाम सुनने में विदेशी हैं, लेकिन हैं वो इंडियन. आप भी देखिए:

Congrats to the CEO tho from r/india

क्या आपको पता था कि आपका चहेता फ़ुटवेयर ब्रैंड बाटा इंडियन नहीं विदेशी था?