हम अक़सर बदहाली के सरकार को बुरा-भला कहते रहते हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने दम पर आगे आकर हालात सुधारने की कोशिश करते हैं.


उन चुनिंदा शख़्स में से एक हैं बठिंडा ट्रैफ़िक पुलिस के गुरबक्श सिंह. The Tribune की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ गुरबक्श सड़क के गड्ढों को भरते हैं.  

गुरबक्श ने लिबर्टी चौक के पास गड्ढे के कारण एक दुपहिया वाहन वाले को गिरते देखा. इस दुर्घटना में दोनों गाड़ी सवार बाल-बाल बच गए क्योंकि पीछे से आती गाड़ियों द्वारा कुचले जाने की पूरी संभावना थी.


इस घटना ने गुरबक्श को झकझोर दिया और उन्होंने ख़ुद ही गड्ढे भरने का बीड़ा उठाया. मोहम्मद सिंह के साथ मिलकर गुरबक्श बठिंडा की सड़कों के गड्ढे भरते हैं. 

गुरबक्श ने भागु रोड, लिबर्टी चौक, दाना मंडी और बुलाधेवाला गांव तक जाने वाली हाईवे की मरम्मत की है.  

सड़क के गड्ढे के कारण किसी की मौत हो इससे दर्दनाक कुछ नहीं हो सकता. अगर अधिकारी कुछ नहीं कर रहे तो ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते इनकी मरम्मत मेरी ज़िम्मेदारी है. मुझे पता नहीं ये बहुत बड़ा योगदान है या नहीं मैं तो सिर्फ़ समाज की सेवा करना चाहता हूं. 

-गुरबक्श सिंह

गुरबक्श ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़क से कांच के टुकड़े भी हटाए हैं.


बरसात के बाद बठिंडा समेत देश के ज़्यादातर सड़कों की हालत ख़राब हो जाती है.