अगर अपने पीछे एक भालू आता दिखे, तो आप भालू और दो दोस्त वाली बचपन में सुनी कहानी को एप्लाई करेंगे (आई थिंक) या फिर सिर पर पैर रखकर भागेंगे.
मेक्सिको में एक महिला के साथ यही हुआ पर वो न तो भागी, न ही सांस बंद करके ज़मीन पर लेट गई.
ADVERTISEMENT

Daily Mail की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मेक्सिको के इकोलॉजिकल पार्क में विज़िटर्स का सामना एक कतई दोस्ताने भालू से हुआ.
बीते शनिवार टूरिस्ट्स का एक ग्रुप पार्क में ही आपस में बातें कर रहा था. तभी खाना ढूंढते हुए दो भालू उधर आ गये. ग्रुप की महिला ने उन्हें शांत रहने की हिदायत दी और सबने यही किया.
ADVERTISEMENT
सभी लोगों की हैरानी की सीमा न रही, जब एक भालू एक महिला के पीछे आया, पूरा सीधा खड़ा हो गया, उसके स्वेटर को सूंघा और उसके बाल सहलाने लगा.
वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लोगों की प्रतिक्रिया-



ADVERTISEMENT


आपके लिए टॉप स्टोरीज़