Before And After Images of smog In Delhi-NCR: अभी सर्दियां भले ही पूरी तरह से न आई हों, मगर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) प्रदूषण (Pollution) की गिरफ़्त में आ चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी (Air Quality) काफ़ी ख़राब हो चुकी है.
हालांकि, तेज पूर्वी हवाओं की वजह से राजधानी में प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है और 7 नवंबर की सुबह AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) आनंद विहार इलाके में AQI 352 रिकॉर्ड किया गया, जबकि फरीदाबाद में 364, गुरुग्राम में 339, नोएडा में 335 AQI दर्ज किया गया. लेकिन अभी भी एयर क्वालिटी कोई बेहतर नहीं है. स्मॉग की चादर हर तरफ़ नज़र आ रही है. आने वाले दिनों में हालात बद से बदतर होने की ही उम्मीद है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो दिल्ली-एनसीआर के बिगड़ते हालात की कहानी बयां करती हैं.
Before And After Images of smog In Delhi-NCR-
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के हालात अभी बहुत खराब हैं, जिन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने में देर नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण: दिल्ली की टॉक्सिक हवा से लोग ख़ुद को कैसे बचाएं, जानिए 10 आसान टिप्स