दिवाली से पहले धनतेरस के दिन जब दिल्ली की सुबह हुई, तो चारों तरफ़ धुंध ही धुंध थी. दूर से देखने में भले ही ऐसा लग रहा हो कि ठंड ने दस्तक दे दी है लेकिन ये धुआं काफ़ी जानलेवा है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली में मंदिर मार्ग रोड का PM10 लेवल 707 और PM 2.5 लेवल 663 रिकॉर्ड किया गया. वहीं ज्वाहर लाल नेहरू स्टेडियम का PM10 लेवल 681 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का PM10 लेवल 676 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में पूरी तरह से स्मॉग हो गई है.
बता दें कि AQI यानि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 0-50 के बीच सबसे अच्छा होता है. 51-100 ठीक होता है. 101 से 200 से काम चलाऊ, 201 से 300 ख़राब और 301 से 400 बहुत ख़राब और 401 से 500 सबसे ज़्यादा ख़तरनाक होता है.
हालांकि रविवार को दिल्ली वालों का काफ़ी राहत मिली थी क्योंकि AQI लेवल बहुत ख़राब से थोड़ा ठीक हुआ था. रविवार को PM 10 लेवल 231 था. हालांकि SAFAR यानि सिस्टम ऑफ़ एयर क्वॉलिटी फ़ोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने शनिवार को ही बता दिया था कि सोमवार को दिल्ली स्मॉग से घिर जाएगी.
ख़ैर सभी स्कूलों में एसेंबली ग्राउंड की जगह अंदर ही की गई. ये भी कहा गया कि बाहर किसी भी एक्टिविटी के लिए सभी स्टूडेंट्स को मास्क पहनना ज़रूरी होगा.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी लोगों से अपील की है कि 10 नवंबर तक लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और फ़िर EPCA को कहा है कि वो दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल चेक करे. 1 से 10 नवंबर तक के लिए क्लीन एयर कैंपेन लॉन्च हो गया है.