बेरूत का रहने वाला एक भाई ऐसा है, जिसने अपने भाई से बदला लेने के लिए उसके घर के सामने एक इमारत खड़ी कर डाली. बताया जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे पलती बिल्डिंग है. इसके चलते अब उसका भाई अपने घर के बाहर से दिखने वाले समुद्र के नज़ारे का आनंद नहीं ले पाएगा.
The Grudge Building in Manara is Beirut’s thinnest building (<1m). The owner built it to block his brother’s property’s sea view pic.twitter.com/ABBnkBdQKD
— Emily Dische-Becker (@Emilydische) 14 November 2017
वैसे सन् 1954 में ठीक इसी तरह की एक और पतली बिल्डिंग तैयार की गई थी, जिसे ‘al-Ba’sa’ के रूप में जाना जाता है. Arabic में इसका अर्थ होता है ‘Grudge’ यानि बदला लेना. Grudge की ऊंचाई 14 मीटर और चौड़ाई 1 मीटर से भी कम है.
Di Bandung jg Ada, belakanh ITHB Dipatiukur. @ukmekgnac pic.twitter.com/md1qdmFVuf
— Ega K. (@ega_arch) 16 November 2017
कानून के मुताबिक, ध्वस्त करने के बावज़ूद इस जगह पर कोई नई इमारत नहीं बनाई जा सकती, क्योंकि ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपको किसी भी तरह की इमारत के निर्माण की अनुमति नहीं है.
In Minyara, in northern Lebanon there are two swimming pools overlooking the land below. The higher one was built after he fell out with his brother, who owns the one lower on the hillside so he could have the one with the better view…
— Phil (@Unofficial_Phil) 15 November 2017
Ah spite homes. Never change.
— A rubber goop yote 🌹 (@raveyote) 15 November 2017
ब्लॉग के अनुसार, Lebanese युद्ध के दौरान एक परिवार को आश्रय देने के लिए बिल्डिंग को वेश्यालय के रूप में भी इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद से लोगों ने ऐसी कहानियां बनानी शुरु कर दी कि ये बिल्डिंग भाई-भाई के झगड़े के चलते बनाई गई है.
Marino Crescent in Dublin has one part higher in order to block the then sea view from the Casino in Marino. The builder hadn’t been allowed to use the Casino’s owner’s bridge to bring building supplies, having to ship them. Thus he exacted his revenge. pic.twitter.com/6oXMNtRrA5
— Eoin O’Malley (@AnMailleach) 15 November 2017
अगर आपके घर में भाई-बहन हैं, तो देख लो उनसे पंगा लेना काफ़ी मंहगा साबित हो सकता है.