बेरूत का रहने वाला एक भाई ऐसा है, जिसने अपने भाई से बदला लेने के लिए उसके घर के सामने एक इमारत खड़ी कर डाली. बताया जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे पलती बिल्डिंग है. इसके चलते अब उसका भाई अपने घर के बाहर से दिखने वाले समुद्र के नज़ारे का आनंद नहीं ले पाएगा.

वैसे सन् 1954 में ठीक इसी तरह की एक और पतली बिल्डिंग तैयार की गई थी, जिसे ‘al-Ba’sa’ के रूप में जाना जाता है. Arabic में इसका अर्थ होता है ‘Grudge’ यानि बदला लेना. Grudge की ऊंचाई 14 मीटर और चौड़ाई 1 मीटर से भी कम है.

कानून के मुताबिक, ध्वस्त करने के बावज़ूद इस जगह पर कोई नई इमारत नहीं बनाई जा सकती, क्योंकि ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपको किसी भी तरह की इमारत के निर्माण की अनुमति नहीं है.

ब्लॉग के अनुसार, Lebanese युद्ध के दौरान एक परिवार को आश्रय देने के लिए बिल्डिंग को वेश्यालय के रूप में भी इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद से लोगों ने ऐसी कहानियां बनानी शुरु कर दी कि ये बिल्डिंग भाई-भाई के झगड़े के चलते बनाई गई है.

अगर आपके घर में भाई-बहन हैं, तो देख लो उनसे पंगा लेना काफ़ी मंहगा साबित हो सकता है. 

Source : indiatimes