ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत बुरे दौर से गुज़र रही है. पाकिस्तान की अर्थव्यस्था चीन, UAE और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायत से ढहने से बची हुई है. पाकिस्तान निवेशकों को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. उसकी आशाहीन स्थिति को इस घटना से महसूस कर सकते हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/09/5d7623e29d041335b853ce6c_97e0ff1b-7e82-428e-bc1a-067a3d34bc8a.jpg)
पाकिस्तान सरहद चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने Azerbaijan के Baku में निवेशकों के लिए Khyber Pakhtunkhwa Investent Opportunities Conference आयोजित की थी. इस इवेंट में निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांसर बुलाए गए थे, स्टेज पर इनके डांस का इंतज़ाम किया गया था. ये इवेंट 4 सितंबर से 8 सितंबर तक चला.
When General Doctrine Chief Economist tries to lure investors into the Pakistan Investment Promotion Conference in Baku, Azerbaijan with belly dancers…. pic.twitter.com/OUoV85wmnV
— Gul Bukhari (@GulBukhari) September 7, 2019
पाकिस्तानी स्तंभकार और मानव अधिकार कार्यकर्ता गुल बुखारी ने इस वीडियो को ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इमरान ख़ान की सरकार ने हाल में अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए UAE से 3 मीलियन डॉलर का कर्ज़ लिया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर का कर्ज मंज़ूर किया है. आने वाले 16 से 20 सितंबर तक मुद्रा कोष के अधिकारी पाकिस्तान में होंगे और उनके प्लान की समीक्षा करेंगे.