‘भारतीय गाय हमारी माता है विदेशी गाय आंटी’ जैसे बयान देने वाले बीजेपी के पश्चिम बंगाल चीफ़ दिलीप घोष अक्सर अपने इसी तरह के अतरंगे बयानों के लिए जाने जाते हैं. 

sanjeevnitoday

अब दिलीप घोष ने जेएनयू प्रेसिडेंट आएशी घोष पर हुए हमले को लेकर कहा है कि उनके सिर पर ख़ून था या फिर लाल पेंट? 

punjabkesari

जानकारी दे दें की 5 अगस्त को जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले में जेएनयू प्रेसिडेंट आएशी घोष बुरी तरह घायल हो गयी थीं. इस दौरान उनके सिर पर चोट आई थीं जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. 

इस दौरान उन्होंने छात्रों पर हुए हमले की करने के बजाय उल्टा छात्रों पर ही निशाना साधते हुए कहा कि छात्र राजनीति और शिक्षण संस्थानों में हिंसा वामपंथी छात्र संगठनों का तोहफ़ा है. आप सिर्फ़ पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा के शिक्षण संस्थानों में ही हिंसा देखेंगे जहां वाम दल या तो सत्ता में हैं या फिर कुछ सालों पहले तक सत्ता में थे. अब वामपंथी छात्र समूहों को ये वापस मिल रहा है क्योंकि हिसाब बराबर किया जा रहा है. 

amarujala

बुधवार को पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में एक रैली के दौरान तो दिलीप घोष ने हद ही कर दी. इस दौरान उन्होंने भीड़ में फंसी एक ऐंबुलेंस को रास्‍ता देने के बजाय उसे दूसरे रास्‍ते से जाने के लिए कह दिया. 

इस दौरान घोष ने कहा, ‘यहां हज़ारों लोग बैठे हुए हैं, ऐंबुलेंस का रास्‍ता बदल दीजिए. टीएमसी वाले जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. इस रैली को बाधित करने के लिए ये उनकी रणनीति है. 

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्‍तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी में जुबानी जंग तेज़ हो गई है. बीजेपी जहां ‘नागरिकता संशोधन कानून’ के समर्थन में रैलियां कर रही है, वहीं टीएमसी इसका जमकर विरोध कर रही है.