देशभर में कोरोना वायरस की हाहाकार मची हुई है. भारत में अब तक इस ख़तरनाक वायरस से 171 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस ख़तरनाक वायरस के चलते देशभर में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, होटल और ऐतिहासिक स्मारक सब बंद हो गए हैं.  

कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए देश की कई बड़ी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को Work From Home की सुविधा दी है. हालांकि, कर्मचारियों की मांग के बावजूद कई कंपनियां अब भी ऐसी हैं जो अपने कर्मचारियों से ऑफ़िस आकर काम करने को कह रही हैं.  

अब इस कड़ी में बेंगलुरु की एक कंपनी ने कर्मचारियों की ओर से लगातार Work From Home की मांग के बाद आख़िरकार अपने कर्मचारियों के सामने ऐसी शर्त रख दी है जिससे हर कोई असमंजस में पड़ गया है.  

दरअसल, बेंगलुरु स्थित ‘Unicon Baba’ नाम की इस कंपनी ने ट्वीट कर अपने 9 घंटे कैमरे के सामने बैठने की शर्त पर Work From Home का ऑप्शन दिया है. हालांकि, Work From Home मिलने से कर्मचारी ख़ुश तो हैं लेकिन 9 घंटे कैमरे के सामने बैठकर काम करने की शर्त उन्हें अटपटी लग रही है.   

बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर Work From Home के नाम पर कई अन्य लोगों का दर्द भी झलक उठा है-