बेंगलुरु स्थित, केजी हल्ली पुलिस थाने के एक पुलिसवाले की अमानवीयता का एक वीडियो सामने आया है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, कुछ प्रवासी मज़दूर घर जाने की मांग को लेकर थाने के बाहर इकट्ठे हुए थे. मज़दूरों की मांग थी कि उनके घर जाने की व्यवस्था कि जाये. व्यवस्था न किए जाने तक वे वहां से न जाने की बात कर रहे थे.
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, राजा साहेब ने पहले उन्हें शांत करने की कोशिश की पर कुछ देर बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया. वीडियो में राजा मज़दूरों को थप्पड़ और लात मारते नज़र आ रहे हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजा को निलंबित कर दिया गया है.
लॉकडाउन की वजह से देशभर में अलग-अलग जगहों पर हज़ारों मज़दूर फंसे हैं. कुछ ने पैदल चलकर घर जाना शुरू किया है तो कुछ घर पहुंचाने की मांग कर रहे हैं. आज से 15 रूट्स पर ट्रेनें शुरू की गई हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़