कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल चुका है. इसलिए दुनिया के अधिकतर देश लॉकडाउन हैं. ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. किसी को खाना नहीं मिल रहा है तो किसी को दवा. इस मुश्किल के समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना कुछ सोचे दूसरे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बेंगलुरू पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने भी कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने बाइक से 430 किलोमीटर की यात्रा कर एक कैंसर के मरीज़ तक दवा पहुंचाई है.
दरअसल, हुआ यूं कि कॉन्स्टेबल एच. कुमार स्वामी ने 9 अप्रैल को एक कन्नड़ न्यूज़ चैनल पर उमेश नाम के शख़्स को देखा था. इसमें बताया गया था कि उमेश कैंसर पीड़ित है और उसके पास इस बीमारी से जुड़ी अहम दवाएं ख़त्म हो गई हैं. इसकी वजह से वो दर्द से तड़प रहा है. उनका ये दुख कुमार स्वामी से देखा नहीं गया और वो तुरंत उसकी मदद करने को तैयार हो गए.

उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से बात की और एक दिन छुट्टी लेकर वो बाइक से 430 किलोमीटर दूर धारवाड़ पहुंच गए, जहां उमेश रहते हैं. वो अपने साथ उमेश को जिन-जिन दवाओं की ज़रूरत थी उन्हें भी लेकर गए थे. धारवाड़ के बस स्टॉप पर मिले उमेश के परिवार को दवाइयां सौंप कर अगले दिन वापस आ गए.
कुमार स्वामी को ये सफ़र तय करने में क़रीब 9 घंटे लगे थे. इस बीच उन्होंने लगातार बाइक चलाई थी. बेंगलुरू सिटी पुलिस ने उनकी तस्वीर अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही कुमार स्वामी के जज़्बे को सलाम भी किया है.
Kudos to Shri. S. Kumaraswamy, Head Constable who travelled solo on bike from Bengaluru to Dharawad traversing 430 kms to provide life saving medication for a cancer patient.@CPBlr appreciated his good deed. pic.twitter.com/BSJm6caRie
— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) April 16, 2020
ट्विटर पर भी लोग इस कॉन्स्टेबल की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए:
Salute
— 卐 ಪಿನಾಕಪಾಣಿ 卐 (@pinakapaaNi) April 16, 2020
Wonderful job 👏👏👏👏👌👌👌👌🙏🙏🙏🙏 done by Kumara Swamy. Hats off. 🙏🙏🙏 Salute him for painful effort traveling 450 Kms.
— Santhosh (@Santtwtr) April 16, 2020
Wow!! Wonderful job👏👏God bless him🙏
— 𝕾𝖊𝖊𝖒𝖆𝖏 (@Seemajay9) April 16, 2020
Great sir. Hats off to kumaraswamy.
— MadhuG (@ajaathashatru) April 16, 2020
Kudos to you Kumaraswamy avare . Please convey my appreciation to him @BlrCityPolice
— Raghunandan S V (@svraghunandan) April 16, 2020
Hat’s off to the real hero of the society
— Chandrakanth Kabadi (@Chandra76838913) April 16, 2020
Amazing service 🙏
— ChInKu (@c_H_i_N_k_U) April 16, 2020
God bless him 🙏😇
Great job sir
— Punith (@Punith09354680) April 16, 2020
Super 🙏🙏🙏
— Rudresh (@Rudresh95246722) April 16, 2020
Deep Deep Respect for Shri Kumarsway Ji. He is valiant and a real life Superman.
— Yogi (@dips1980) April 16, 2020