गाड़ियों के शौकीनों के लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता, जेब में जितना पैसा गाड़ी उतनी ही आलिशान. अपने इसी शौक के लिए लोग न जाने क्या-क्या कर जाते हैं. बेंगलुरु के ज़ाकिर ख़ान भी एक ऐसे ही शख़्स हैं जिन्होंने अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए 13 फ़ुट लंबी बाइक बना डाली. जिसकी लंबाई किसी लग्ज़री कार के बराबर है. जब ये बाइक बेंगलुरु की सड़कों पर फर्राटे भरते हुए नज़र आएगी तो वो नज़ारा कुछ अलग ही होगा.

कौन हैं जाकिर ख़ान?

newstracklive

पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर जाकिर ख़ान बाइक्स के बेहद शौक़ीन हैं. अपने इसी शौक़ को पूरा करने के लिए उन्होंने 13 फ़ुट लंबी एक बाइक बनाई है. दरअसल इस बाइक को बनाते समय ज़ाकिर कई बार असफ़ल भी हुए लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वो इसे बनाकर ही रहेंगे. करीब 450 किलोग्राम वज़न वाली ये मोटरसाइकिल एक ‘चॉपर बाइक’ है. ज़ाकिर इससे पहले भी 10 और 11 फ़ुट लंबी बाइक बना चुके हैं.

indiatimes

बाइक में लगा है 220 सीसी का इंजन.

newstracklive

ज़ाकिर का मानना है कि ‘ये दुनिया की अब तक की सबसे लंबी मोटरबाइक है. इस वन सीटर बाइक को कस्टमाइज़ करने में मुझे 45 दिन का समय लगा. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली इस बाइक में 220 सीसी का इंजन लगाया है.’

बनाने में ख़र्च हुए 7.5 लाख रुपये

newstracklive

साढ़े सात लाख रुपये के ख़र्च से बनी इस बाइक को ज़ाकिर ने घर के पास ही स्थित एक वर्कशॉप में बनाया है. इसमें 6 फ़ुट लंबे साइलेंसर्स और फोर्क लगे हैं. इस बाइक की चौड़ाई करीब साढ़े पांच फ़ीट है, जबकि इसके पिछले पहिए में मिनी ट्रक के साइज़ वाला टायर लगाया गया है.

indiatimes

इस चॉपर बाइक को प्रदर्शनी के लिए शनिवार और रविवार 2 दिन जेपी नगर फेज 2 स्थित दुर्गा परमेश्वरी बीडीए ग्राउंड में रखा जाएगा.

Source: timesofindia