हम अक्सर ये भूल जाते हैं या अंदाज़ा नहीं लगा पाते कि हमारी छोटी सी मदद किसी के लिए कितनी बड़ी राहत बन सकती है.
अब आप बेंगलुरु के अंकित वेंगुलरकर को ही देख लीजिए जिसकी एक छोटी सी मदद ने आज उनके घर में काम करने वाली सरोज दीदी को रुपये कमाने का एक और ज़रिया दे दिया है. इतना ही नहीं आज उनकी कुकिंग की तारीफ़ हर जगह की जा रही है.
अंकित ने ट्विटर पर एक ट्विटर थ्रेड तैयार किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह सरोज दीदी अपने खाना बनाने के शौक़ को एक छोटे से व्यापार में बदलना चाहती हैं.
अंकित ने सरोज दीदी के बारे में बताते हुए लिखा,
‘सरोज दीदी पर एक थ्रेड. वह 47 की हैं. उनके 3 बच्चे हैं. वह और उनके पति मंगमनपालय में एक छोटा सा भोजनालय चलाते थे. जब उनके पति का निधन हो गया, उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल के लिए व्यवसाय बंद कर दिया और लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया. वो कन्नड़, हिंदी, इंग्लिश अच्छे से बोल लेती हैं.’
A thread on Saroj Didi. She’s 47. Has 3 kids. Her husband & she used to run a small eating joint in Mangammanapalya. When her husband passed away, she shut down the business to look after her kids and raise them by doing housework.
— Gadgetwala (@ankitv) July 24, 2020
She’s fluent in Kannada, Hindi, English. pic.twitter.com/zyCS76yoOD
सरोज दीदी के बारे में और जानकारी देते हुए वो आगे लिखते हैं,
‘सरोज दीदी अब लगभग एक साल से मेरे बेंगलुरु के घर में खाना बना रही हैं और सफ़ाई कर रही हैं. अत्यंत विश्वसनीय. हम खाने और बिल्लियों पर बॉन्ड करते हैं.
Saroj Didi’s been cooking and cleaning at my Bangalore home for almost a year now. Extremely reliable. We bond over food and cats.
— Gadgetwala (@ankitv) July 24, 2020
She’s been wanting to start a home-cooked food business for a few weeks now.
We started today.
She’s extremely talented and experienced in cooking. pic.twitter.com/jEoRRofjQ3
उनकों अधिक रुपये कमाने के लिए मदद करते हुए अंकित अगले ट्वीट में लिखते हैं,
‘यदि आप बेंगलुरु में HSR लेआउट के पास रहते हैं और टिफ़िन सेवा या कोई स्वादिष्ट भोजन खाना चाहते हैं तो कृपया सरोज दीदी पर विचार करें. यह उन्हें अतिरिक्त रुपये कमाने में मदद करेगा और आपको कुछ अधिक स्वादिष्ट भोजन मिलेगा.
If you live near HSR layout in Bangalore, and would like to get a tiffin service or any yummy food, please consider Saroj Didi. It’ll help her earn extra income. And you’ll get some super delicious food.
— Gadgetwala (@ankitv) July 24, 2020
Thanks for your support & kindness. 🙏 pic.twitter.com/8nF9jJRTB1
सरोज दीदी एक तरफ़ अपने खाने पर ध्यान देती हैं तो दूसरी तरफ़ अंकित ऑर्डर, सेल और डिलीवरी इन सब चीज़ों का ध्यान रखते हैं..
अंकित एक बार फिर सरोज दीदी के हाथ के बने स्पेशल मंगलौर क्रैब करी के बारे में ट्वीट कर लोगों को उसे आर्डर करने के लिए कहते हैं.
‘कौन स्वादिष्ट घर का बना हुआ मंगलौर क्रैब करी खाना पसंद करेगा?
🦀🦀🦀
— Gadgetwala (@ankitv) July 24, 2020
Who would like to eat some delicious home cooked Mangalore Crab curry?
I’m helping my cook Saroj Didi start a food business. Your support would mean the world.
₹300 for a portion. DM me if you’re in Bangalore and want some.
Delivery charges would be as per @DunzoCare pic.twitter.com/jFQ5RDNQFB
अंकित दोबारा ट्वीट करके अपनी और सरोज दीदी की ख़ुशी ज़ाहिर करते हैं.
‘और हम ने कुछ ही समय में 2किलो मंगलोर क्रैब करी बेच दी है. आप सभी के रीट्वीट और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद. सरोज दीदी बहुत ख़ुश हैं. और उन सभी के लिए एक बड़ा धन्यवाद जिन्होंने ऑर्डर किया. आपको DM करेंगे.
And we’ve sold out 2kgs of Mangalore Crab Curry in no time. THANKS SO MUCH for all your retweets and encouragement. Saroj Didi is so happy. And a bigger thanks to all those who’ve placed their orders. Will DM you.
— Gadgetwala (@ankitv) July 24, 2020
Bon appetit. ❤️ pic.twitter.com/BhfGBwwz0u
इसके साथ ही अंकित आख़िर में सरोज दीदी की मुस्कुराती तस्वीर के साथ एक ट्वीट करते हैं जिसमें वो अपने मंगलोर क्रैब करी को बेचे जाने के बाद की पहली पेमेंट लेती हैं.
Saroj Didi’s smile on receiving the first round of payments for the amazing Crab Curry sale. Whatever money is made from the sale, goes to her.
— Gadgetwala (@ankitv) July 26, 2020
She’s cooks and I manage the sale, take orders & payments on @Paytm @GooglePayIndia and coordinate with delivery persons for pick-up. pic.twitter.com/LKBr6wakhP
सरोज दीदी की या व्यवसाय इतना हिट हो गया की कुछ घंटों में वो वायरल हो गईं. सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना से लेकर कई बड़े और आम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
This makes me to SO HAPPY & PROUD.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) July 25, 2020
Thank you @ankitv for doing this for Saroj Didi. 💪🏼
Would you deliver to NY. ❤️😍 https://t.co/3ABRQnZI1Z
Saroj Didi’s smile has crab-tivated our ❤
— Google Pay India (@GooglePayIndia) July 29, 2020
Positivity & Empowerment!
— Paytm (@Paytm) July 26, 2020
Great work Ankit, and our best wishes to Saroj Didi. ❤️
Please do let us know if we can be of any assistance. 🙏🏻 https://t.co/0rtzJqSnMO
If we really want, we can make someone’s life a little brighter, a little better. 😍
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 26, 2020
BIG shout-out to Ankit @ankitv (@XiaomiIndia comm. lead) for helping his house help (Saroj didi) setup a home operated food delivery business. More power to you. 💪#TogetherWeCan!#Xiaomi ❤️ https://t.co/5ddZ2kvPeL
Thank you Saroj Didi. pic.twitter.com/YVg71u09Km
— Giridhar (@cgiridhar) July 26, 2020
Brilliant initiative, Ankit. We need such positive stories. More power to you!
— Praval (@Praval) July 26, 2020