ज़िंदगी ढंग से जीने के लिए लोग पढ़ाई करते हैं, फिर नौकरी की तलाश करते हैं. ज़्यादातर लोग शहर में ही नौकरी करना चाहते हैं. लेकिन देश के सभी शहरों में यह सुविधा नहीं है, जहां पर आपको रहने के साथ बेहतर जॉब मिल जाए. अगर आपको भी इसी बात की चिंता हो रही है, तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि इन्हीं समस्याओं के लिए हम ये आर्टिकल लिख रहे हैं.
हम आपको देश के ऐसे शहरों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको नौकरी के अलावा एक अच्छी ज़िंदगी मिलेगी. इसके अलावा यहां करियर, ग्रोथ और ख़ुशी भी मिलती है.
1. Bengaluru
बंगलुरु को इंजीनियरों का अड्डा माना जाता है. 10 में से 7 इंजीनियर यहीं रह कर नौकरी करना चाहते हैं. Payscale.com के अनुसार, बंगलुरु में रहने वाले सभी लोगों की 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ सालाना आमदनी 5,85,527 रुपये है. इस शहर को IT Hub के तौर पर भी जाना जाता है.
2. Delhi
राजधानी दिल्ली, भारत का दूसरा सबसे विकसित शहर है. देश की राजधानी होने की वजह से कारोबारी इसे प्रमुखता देते हैं. दिल्ली की कुल GDP 9,68,600 करोड़ रुपए यानि 167 बिलियन डॉलर है. इन्हीं वजहों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
3. Hyderabad
हैदराबाद IT सेक्टर के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई बहुर्राष्ट्रीय कंपनियों के ऑफ़िस हैं. यहां रहने वाले लोगों की सालाना आमदनी 489,505 रुपये है. वहीं ग्रोथ के मामले में भी यह शहर अन्य शहरों के मुकाबले काफ़ी आगे है.
4. Mumbai
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई का कुल GDP 12,12,200 करोड़ रुपए यानि (209) बिलियन डॉलर है. यहां कई सारे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, स्टॉक एक्सचेंज के साथ एस्सार ग्रुप, टाटा ग्रुप सहित कई सारी कंपनियों के ऑफिस हैं.
5. Chandigarh
चंडीगढ़ टेलीकम्युनिकेश्न्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां लोगों की सालाना सैलरी 552,485 रुपये है. इसके अलावा इस शहर में लोगों को सालाना 22 प्रतिशत की ग्रोथ मिलती है.
6. Ahmedabad
अहमदाबाद भी दुनिया के सबसे तेज विकसित होते शहरों की सूची में शामिल है. मेट्रो सिटी का दर्जा भी इस शहर को मिला गया है. बहुत जल्द यह शहर भारत के सबसे विकसित शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा. इस शहर की कुल जीडीपी 301600 करोड़ रुपए यानि 52 बिलियन डॉलर है.
6. Gurgaon
सैलरी और जॉब्स के अनुसार, गुड़गांव (अब गुरुग्राम) एक बेहतर शहर है. यहां लोगों की सालाना सैलरी 750,000 रुपये है. वहीं इस शहर में 11 प्रतिशत ग्रोथ है. यहां कई मल्टीनेशनल कंपनीज़ हैं, जो लोगों को रोज़गार दे रही हैं. करियर के हिसाब से यह शहर आपके लिए बेहतर हो सकता है.
7. Chennai
दक्षिण भारत की एक और मेट्रोपोलिटन सिटी, चेन्नई भी देश के सबसे विकसित शहरों में शामिल है. चेन्नई की कुल जीडीपी 382800 करोड़ रुपए यानि 66 बिलियन डॉलर है. वर्ल्ड के सबसे विकसित शहरों में चेन्नई की रैंक 93वीं है.
8. Noida
IT और मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए यह शहर काफ़ी बढ़िया हैं. यहां रहने वाले लोगों की सैलरी प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये है. यहां नौकरी की अपार संभावनाएं हैं.
9. Pune
शहरों का शहर पुणे शहर. यह एक ऐसा शहर है, जहां जॉब्स के साथ ज़िंदगी भी है. यहां रहने वाले लोगों की सलाना कमाई 530,918 रुपये हैं. आंकड़ों की बात करें, तो यहां सभी तरह के उद्योग है.