फ़ोटोशूट करवाना अब एक आम चलन हो गया है. प्री-वेडिंग से लेकर Maternity फ़ोटोशूट तक, हर कोई अपने जीवन के ख़ूबसूरत पलों को तस्वीरों में क़ैद करना चाहता है.

आपने कई  Maternity फ़ोटोशूट देखेंगे होंगे मगर मैं शर्त लगाकर कह सकती हूं कि इस प्रेग्नेंट डॉग का Maternity फ़ोटोशूट अब तक का सबसे, सबसे बेस्ट और क्यूट है!

Texas की रहने वाली Caitie Evers एक डॉग लवर हैं. उन्होंने हाल ही में एक प्रेग्नेंट डॉग को सड़कों से रेस्क्यू किया है. मम्मी डॉग का नाम Lily-Mae है. लोगों में जानवरों के प्रति अपनापन और प्रेम बढ़ाने के लिए Caitie ने Lily-Mae का एक बेहद ही ख़ूबसूरत Maternity फ़ोटोशूट करवाया है.  

.instagram

एक इंटरव्यू में Caitie ने बताया, “Lily-Mae सड़कों पर प्रेग्नेंट हुई थी और ये सौभाग्य की बात है कि वो हमें ऐसी अवस्था में मिली. यदि उसने उचित घर के बिना जन्म दिया होता तो उसके बच्चे जीवित नहीं होते.” 

Lily-Mae एक गोल्डन रिट्रीवर है. फूलों से बना टियारा और एक केप पहने Lily का फ़ोटोशूट बहुत ही सुन्दर गया है. Lily तस्वीरों में बहुत ख़ुश नज़र आ रही है. 

फ़ोटोशूट करवाने के कुछ दिन बाद ही Lily-Mae ने 8 बेहद ही क्यूट पपीज़ को जन्म दिया है. Lily-Mae और उसके बच्चे सब अब एकदम स्वस्थ हैं और जल्द ही उसे और उसके बच्चों को कोई अडॉप्ट करेगा.