80 साल की उम्र में भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वो क़रीब पिछले तीन महीने से काफ़ी बीमार चले रहे थे. वहीं दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कहा जा रहा है कि सवा 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह कर चल गये.

santabanta

भजन सम्राट सिर्फ़ भजन ही नहीं, बल्कि हिंदी गानों के लिये भी काफ़ी मशहूर थे. उन्होंने ‘चलो बुलावा आया’ जैसे गीत गाकर भजन गायिकी को अलग दिशा थी. गायिकी की वजह से सिर्फ़ उन्हें पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान ने बेइिंतहा प्यार दिया. 

youtube

कहा जाता है कि भजन सम्राट बचपन से अपनी मां कैलाशवती को माता की भेंटें गाते हुए सुनते थे. यहीं से भजन के प्रति उनकी रुचि बढ़ी इसके लिये पहले उन्होंने संगीत का ज्ञान प्राप्त किया और फिर भजन गाना शुरू कर दिया. नरेंद्र चंचल का निधन न सिर्फ़ भजन संगीत के लिये एक बड़ी हानि है, बल्कि उनके चाहने वालों के लिये दुखद है.