बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के न्यूरॉलज़िस्ट और उनकी टीम ने ऐसा App बनाया है, जिसकी मदद से आप अनचाहे या फिर पॉर्नोग्रफ़िक साइट्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं.
‘हर हर महादेव’ नामक ये एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद अश्लील सामग्री को रोकने के लिए बनाया गया है. पंजीकरण कराने के बाद इस सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड किया जा सकता है. कमाल की बात ये है कि अगर कभी कोई ऐसी वेबसाइट खुल भी जाती है, तो उसमें भजन बजने लगेगा.
न्यूरोलॉज़ी डिपार्टमेंट के डॉ. विजनाथ मिश्रा कहते हैं, ‘हमने जो App विकसित की है, वो वेबसाइट ब्लॉक करने और इंटरनेट फ़िल्टरिंग में कारगार है. App की मदद से कोई भी व्यक्ति बिना झिझक और सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग कर सकता है.’
App को तैयार करने में करीब 6 का महीने का वक़्त लगा और App में अभी 3,800 साइट्स ब्लॉक करने की क्षमता है. आगे बताते हुए डॉ. मिश्रा कहते हैं कि समय-समय पर उनकी टीम App अपडेट करती रहेगी. साथ ही अभी सिर्फ़ इसमें हिंदू भक्ति गीत डाले गए हैं. हालांकि, अन्य धर्मों के गीत डालने का काम जारी है.