लॉकडाउन के बीच बिहार में लाखों प्रवासी मज़दूर वापस लौट आए हैं. इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन सेंटर में रख घर जाने दिया जा रहा है. इस बीच वहां का स्वास्थ्य विभाग उन्हें क्वारन्टी सेंटर से जाते समय कंडोम दे रहा है. इसके अलावा होम क्वारन्टीन किए गए लोगों तक भी कंडोम पहुंचाए जा रहे हैं.

businesstoday

दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या को नियंत्रण में रखने के लिए ये पहल की है. राज्य सरकार के अनुसार, अब तक 30 लाख मज़दूर वहां वापस लौट आए हैं. इसलिए जनसंख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो सकती है. उससे निपटने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है. 

indianexpress

राज्य सरकार एक प्राइवेट संस्था के साथ मिल कर प्रवासी मज़दूरों को 2-2 पैकेट कंडोम के वितरित कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आशा स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से भी होम क्वारन्टीन लोगों तक कंडोम पहुंचाए जा रहे हैं.   

ndtv

इसके अलावा कुछ ज़िलों में गर्भनिरोधक गोलियां भी बांटी जा रही हैं. ये योजना जून तक जारी रहेगी. आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी 13 लाख लोग क्वारन्टीन सेंटर्स में हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.