बिहार में इन दिनों Acute Encephalitis Syndrome (AES) यानी मस्तिष्क ज्वर बच्चों पर काल बनकर टूट पड़ा है. इस बीमारी के चलते अभी तक वहां पर 133 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसी सिलसिले में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बीच एक मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बच्चों की फ़िक्र छोड़ भारत-पाकिस्तान के मैच की चिंता करते दिखाई दिए.
एनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये आपातकालीन मीटिंग बिहार के मुजफ्फ़रपुर स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुलाई गई थी. यहां पर हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मंगल पांडेय इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच का स्कोर जानने को उत्सुक नज़र आए.
#WATCH Bihar Health Minister Mangal Pandey asks for latest cricket score during State Health Department meeting over Muzaffarpur Acute Encephalitis Syndrome (AES) deaths. (16.6.19) pic.twitter.com/EVenx5CB6G
— ANI (@ANI) June 17, 2019
उनकी ये बात कैमरे में कैद हो गई. अब सोशल मीडिया पर चारों तरफ उनकी निंदा हो रही है. इस बीमारी के चलते हो रही बच्चों की मौत ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल गदी है. लोग बिहार सरकार को खूब खरी-खरी सुनाते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए:
It happens in our nation. Once MPs & MLAs get elected then they treat their public in this way.
— Vishwajeet Singh (@Vishwaj69981480) June 17, 2019
Actually, these type of leaders don’t know the meaning of a leader.
It is our fault that we elect such type of people for MLA & MP.
This will happen when the health minister isn't a doctor..
— 🇷 🇴 🇾 (@roy_eseeg) June 17, 2019
बिहार में 40 में से 39 बन गया है, अब पांच साल साहब को क्या फर्क है, यही हाल रहा तो @Bjp4B और @BJP4India कही क्रिकेट ही खेलते मिलेगी.
— Anoop Tiwari 🇮🇳 (@Anoop_56) June 17, 2019
gazab namuna minister hain… Mangal Pandey ji… jab inko pta hai ki samne camera on hai tab bhi is tarah ki harkat.. he shoul be fired from cabinet… @NitishKumar
— Uma Nath Tripathi (@umanathtrip) June 17, 2019
Isko turant bahar kare bjp
— Pradeep Gupta (@68pradeepgupta) June 17, 2019
Yeh mazaak bana raha hai janta ka , is dukhad haalaat main bhi
देश की जनता जब सो गई है कोई आश्चर्य नहीं नेता जी स्कोर ही नहीं
— देश सब से आगे 🇮🇳🇮🇳 (@bharatthakkar6) June 17, 2019
टीवी मैच देखते देखते है प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगे
Ye हैं देश के minister for health जिसे score की चिंता अधिक और ग़रीबों की जान का ध्यान भी नहीं
— 𝓜𝓲𝓷𝓲_𝓝𝓪𝓶𝓪𝓼𝓴𝓪𝓻 (@NamaskarNamaste) June 17, 2019
कब सुधरेंगे हमारे माननीय?