बिहार में इन दिनों Acute Encephalitis Syndrome (AES) यानी मस्तिष्क ज्वर बच्चों पर काल बनकर टूट पड़ा है. इस बीमारी के चलते अभी तक वहां पर 133 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसी सिलसिले में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बीच एक मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बच्चों की फ़िक्र छोड़ भारत-पाकिस्तान के मैच की चिंता करते दिखाई दिए. 

Hindustan Times

एनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये आपातकालीन मीटिंग बिहार के मुजफ्फ़रपुर स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुलाई गई थी. यहां पर हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मंगल पांडेय इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच का स्कोर जानने को उत्सुक नज़र आए. 

उनकी ये बात कैमरे में कैद हो गई. अब सोशल मीडिया पर चारों तरफ उनकी निंदा हो रही है. इस बीमारी के चलते हो रही बच्चों की मौत ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल गदी है. लोग बिहार सरकार को खूब खरी-खरी सुनाते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए: 

कब सुधरेंगे हमारे माननीय?