दोस्तों ज़रा सोचिए अगर आप वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करें और ख़बरों में आ जाएं तो अपने ज़रूर कुछ ख़ास ही किया होगा. बिहार के एक आईएस ऑफ़िसर इन दिनों वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए चर्चा में है. अरे भई, उन्होंने ऐसे अंदाज़ में Valentine’s Day मनाया है कि लोग उनके बारे में बातें करने से ख़ुद को रोक नहीं पा रहे.
बात ये है कि बिहार के प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक (वैशाली) डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने वैलेंटाइन डे अपनी पत्नी के साथ पब्लिकली सेलिब्रेट किया. उनकी पत्नी मिसा सिंह भी राज्य प्रशानिक अधिकारी हैं.
आपको बता दें कि रंजीत सिंह और मीसा सिंह ने बीते रविवार पटना के एक पार्क में प्यार का ये दिवस मनाया और समाज को एक संदेश दिया. रंजीत सिंह ने अपनी पत्नी को गुलाब का फूल दिया और कुछ रोमांटिक गाने भी गाए. फिर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महात्मा गांधी जी की एक बात कही, मगर नए अंदाज़ में.
उन्होंने कहा- ‘जहां प्रेम है, वहां जीवन है, लेकिन जहां अच्छा करियर स्थापित है वहां ख़ुशियों के साथ जीवन है. हम सेटेल्ड करियर के साथ यहां आएं हैं युवाओं के एक संदेश देने. वो ये कि देश के नौजवान ‘वैलेंटाइन डे’ मनाएं लेकिन एक सफ़ल करियर की उपलब्धियों के साथ.’
रंजीत सिंह ने ये भी बताया कि अपने काम में बिज़ी होने के बावजूद वो एक-दूसरे के लिए वक़्त निकाल ही लेते हैं और दोनों एक-दूसरे को बेशुमार प्यार भी करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रंजीत सिंह ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. इनकी शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी शामिल हुए थे.
रंजीत सिंह गुजरात कैडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इन्हें गुजरात के नर्मदा और बिहार के सीतामढ़ी ज़िले को खुले में शौच मुक्त ज़िले बनाने के लिए जाना जाता है. ये यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ़्त में कोचिंग भी देते हैं.