बिहार के दशरथ मांझी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. वही जिन्होंने अकेले पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था. उनके जैसी ही सोच रखने वाले एक व्यक्ति इन दिनों चर्चा में हैं. इन्होंने अपने गांव और खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पहाड़ी के बीच से 3 किलोमीटर लंबी नहर निकाल दी.
बात हो रही है बिहार के लहथुआ क्षेत्र के कोठिलवा गांव में रहने वाले लौंगी भुइयां जी की. इन्होंने पहाड़ी को काटकर ये नहर अकेले तैयार की है. इसे बनाने में उन्हें पूरे 30 साल लगे हैं.

70 साल के लौंगी भुइयां जी का गांव बिहार के गया ज़िले से 80 किलोमीटर दूर है. यहां के अधिकतर लोग खेती या पशु पालन करते हैं. बारिश के दिनों में पहाड़ी से होकर सारा पानी नदी में बह जाता था. जबकि कई बार पानी न होने के चलते लोगों को खेती और घर चलाने में काफ़ी परेशानियां होती थीं.

इसके चलते लोग यहां से पलायन कर शहर चले जाते और वहां मज़दूरी करने को मज़बूर हो जाते हैं. लेकिन लौंगी भुइयां ने यहीं रह कर ये नहर बनाई और अपने गांव तक पानी पहुंचाया.

उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा- ‘पिछले 30 सालों से, मैं अपने मवेशियों को पालने और नहर की खुदाई करने के लिए पास के जंगल में जाता था. इस प्रयास में मेरे साथ कोई भी शामिल नहीं था. गांव वाले तो कमाने शहर गए हैं. मैंने यहीं रहने का फै़सला किया था.’

उनका ये गांव माओवादियों की शरणस्थली के रूप में भी जाना जाता है. ये घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा- ‘वो पिछले तीस साल से इस नहर को अकेले बना रहे थे. इससे गांव के लोगों और खेतों को बहुत लाभ पहुंच रहा है. वो ये अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की भलाई के लिए कर रहे हैं.’
इस गांव में रहने वाले एक शिक्षक राम विलास सिंह ने भी उनकी तारीफ़ की है. सोशल मीडिया पर भी लोग इनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए:
India desperately need such people who doesn’t wait for government and other people to do the things for them. We need such an entrepreneurship in every person of our country. Hatts of to you this guy. May be I could be like him someday. 🙏
— Dinesh Saggu (@dinu1025) September 13, 2020
Only bihari can do this.
— Surya (@SVishwakarma_) September 12, 2020
Another Dashrath manjhi
True, Bharat Ratna. Naman! 🙏
— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) September 13, 2020
First it was mountain man and now its river man
— Yogi (@yogendrapal72) September 13, 2020
It happens only in India. Shows with dedication, what all you can achieve even single handedly
That's so wonderful. Such stories need to be shared widely. @tejasIFS
— Ankit Kumar, IFS (@AnkitKumar_IFS) September 13, 2020
Could anyone ever thought of this man being made of steel? Pure grit….Salute pic.twitter.com/WnXBMxF3zF
— ns r (@nagenderSR) September 13, 2020
Where there’s a will ,there’s a way , Hats off to his determination and persistence 👏👏👏👏👏
— Nila Madhab PANDA ନୀଳମାଧବ ପଣ୍ଡା (@nilamadhabpanda) September 13, 2020
Salute to him and shame on Government
— Parm (@IH505) September 12, 2020
भारत रत्न तो आप जैसों को मिलना चाहिए। 🙏
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) September 13, 2020
RT if U agree. #BharatRatna@narendramodi @rashtrapatibhvn
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.