(Bill Gates Resume)– दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स ने अपना 48 साल पुराना रिज़्यूमे लिंक्डइन पर शेयर किया. जी हां, उन्होंने एक ख़ास कैप्शन के साथ 30 जून को अपना 48 साल पुराना रिज़्यूमे लोगों के साथ शेयर किया. जिसमें उन्होंने एक्सपीरियंस, क्वॉलिफ़िकेशन, सैलरी जैसी अन्य चीज़ें लिख रखी थी. हम अक्सर जब रिज़्यूमे बनाने का सोचते हैं, तो आधे समय क्या लिखें जिससे मैनेजर ख़ुश हो जाये, यही सोचने में निकल जाता है. लेकिन दुनिया के इतने अमीर इंसान का रिज़्यूमे देखकर सोशल मीडिया के लोगों ने उस रिज़्यूमे को जमकर वायरल किया. तो चलिए बिल गेट्स के 48 साल पुराने रिज़्यूमे को देखते हैं.
ये भी पढ़ें- कॉलेज छोड़ने से लेकर जेल जाने तक, जानिए बिल गेट्स की लाइफ़ से जुड़ी ये 17 रोचक बातें
चलिए बिल गेट्स का रिज़्यूमे देखते हैं (Bill Gates Interesting Resume)-
हाल ही में बिल गेट्स के रिज़्यूमे ने लोगों का दिल जीत लिया. दुनिया के सबसे अमीरों में गिनती होती है बिल गेट्स की. अमेरिकन बिज़नेसमैन और माइक्रोसॉफ़्ट के सह संस्थापक विश्व के 4th सबसे अमीर आदमी हैं और बीते 2-3 दिनों से उनका रिज़्यूमे काफ़ी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने रिज़्यूमे को लोगों के सामने काफ़ी ख़ास अंदाज़ में पेश किया. जिसमे उन्होंने लिखा कि, ‘चाहे आप हाल ही में ग्रेजुएट हुए हो या फिर कॉलेज ड्रॉपआउट, मुझे यक़ीन है कि मेरे 48 साल वाले रिज़्यूमे से आपका रिज़्यूमे काफ़ी बेहतर होगा’. जिसे पढ़कर लोगों ने उनकी ख़ूब प्रशंसा की.
उनके रिज़्यूमे में बहुत सी चीज़ें लिखी हुई थी. जैसे उनका नाम उस रिज़्यूमे में विलियम हेनरी गेट्स लिखा हुआ था. ये रिज़्यूमे उन्होंने तब बनाया जब वो हार्वर्ड कॉलेज में पढ़ रहे थे और उनकी उम्र महज़ 18 साल थी. उन्होंने ऑपेरेटिंग सिस्टम स्ट्रक्चर, डाटाबेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर ग्राफ़िक्स और बहुत सी चीज़ों का उल्लेख़ अपने रिज़्यूमे में किया था. कुछ लोगों को उनका रिज़्यूमे बहुत पसंद आया तो कुछ लोगों ने थैंक्स भी कहा. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस पर मीम्स और जोक्स भी बनाये थे. (Bill Gates Interesting Resume)
– Are you still looking for a job bill? there are open positions in my startup. ( बिल क्या आप अभी भी जॉब की तलाश में हैं? मेरे स्टार्ट-अप में कई खाली जगहें हैं.)
– Any particular reason why he quoted is height and weight? ( कोई ख़ास वजह कि बिल ने अपना क़द और वज़न रिज़्यूमे में क्यूं लिखा है?)
– Point is why Bill Gates need a resume, person who look at other resumes to offer CTC? ( बात ये है कि बिल गेट्स को रिज़्यूमे बनाने की क्या ज़रूरत? जो इंसान ख़ुद लोगों का रिज़्यूमे देख कर उन्हें सालाना सैलरी देता है.
कमेंट्स में बताइयेगा आपको बिल गेट्स का रिज़्यूमे देखकर कैसा लगा?