साल 2018 में ख़बर आई थी की प्राइवेट कंपनी SpaceX के फ़ाउंडर एलन मस्क ने फ़ैसला लिया है कि वो जापान के अरबपति Yusaku Maezawa को अपने पहले निज़ी कस्टमर के तौर पर चांद पर भेजेंगें. 

SpaceX एक ऐसी प्राइवेट कंपनी है, जो कि स्पेसक्राफ़्ट और रॉकेट का डिज़ाइन और उत्पादन करती है. 

wired

Yusaku चांद पर अपनी इस उड़ान या दौरे को एक आर्ट प्रोजेक्ट में बदलना चाहते थे. जिसके चलते वो अपने साथ कुछ कलाकार भी लेकर जाना चाहते थे. 

बाद में Yusaku ने ये भी बोला कि वो अपनी इस उड़ान में 20 साल से बड़ी लड़की को लेकर जाना चाहते हैं, जो उनकी गर्लफ़्रेंड के तौर पर चल सके. गर्लफ़्रेंड की अपनी इस ख़ोज को वो एक डाक्यूमेंट्री के तौर पर भी फ़िल्मा रहे थे. जिसे बाद में AbemaTV पर ऑन एयर किया जाता. 

इतना ही बोलते 28,000 ज़े ज़्यादा लड़कियों ने Yusaku की गर्लफ़्रेंड बनने की इच्छा जताई. मगर हाल ही में Yusaku ने चांद पर गर्लफ्रेंड ले जाने की अपनी इच्छा पर विराम लगा दिया. 

Yusaku ने कहा कि अब वो इस बात को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि उनकों गर्लफ्रेंड लेकर जानी चाहिए या नहीं. उन्होंने सभी लड़कियों और AbemaTV के स्टाफ़ से भी माफ़ी मांगी. 

Yusaku Maezawa एक जापानी अरबपति हैं और जोज़ोटाउन (Zozotown) , जापान के सबसे बड़ा ऑनलाइन क्लोथिंग ब्रांड के फाउंडर.