भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के महरौली क्षेत्र के ज़िला चीफ़, आज़ाद सिंह ने अपनी पत्नी पर पार्टी ऑफ़िस में ही हाथ उठा दिया. आज़ाद सिंह की पत्नी, सरिता चौधरी दक्षिण दिल्ली की मेयर रह चुकी हैं.
#कार्यालय ~ @BJP4India/@BJP4Delhi#मामला ~ कार्यालय में ही @BJP4Delhi के नेता ने महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।
— Devesh Pandey | देवेश पांडेय | دیویش پانڈے۔ (@iamdevv23) September 19, 2019
जी, ये वही कार्यालय है जहाँ पर #मोदी जी ने महिला के सम्मान के लिए इन जैसे नेताओं को कई बार मंत्र दिया था। बाकी सब सामने है। 👎@Ms_Aflatoon @rohini_sgh @juhiesingh pic.twitter.com/tiv1DQD8Mw
इस घटना के बाद बीजेपी ने आज़ाद को महरौली के ज़िला प्रेसिडेंट पद से हटा दिया गया. दिल्ली के बीजेपी प्रेसिडेंट मनोज तिवारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए.

मामले पर आज़ाद ने सफ़ाई देते हुए कहा,
दिल्ली पुलिस के अफ़सर ने News18 को बताया,
हम उम्मीद करते हैं दोषी जो भी हो उसे उचित सज़ा मिले.