अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली बीजेपी लोक सभा सांसद ने कल फिर से सुर्खियां बटोर लीं. बीते बुधवार, Special Protection Group (Amendment) Bill पर चर्चा चल रही थी और डी.एम.के सांसद, ए. राजा भाषण दे रहे थे. इसी के दौरान उन्होंने नाथूराम गोडसे द्वारा कहे गए कथन का ज़िक्र किया. उनको बीच में टोक कर प्रज्ञा ने कहा, ‘देशभक्तों का उदाहरण नहीं देंगे आप.’

विपक्ष ने जब इस बयान पर विरोध जताया तब स्पीकर, ओम बिड़ला ने कहा कि सिर्फ़ ए.राजा का बयान ही रिकॉर्ड किया जायेगा. 


देर शाम रिपोर्टर्स ने प्रज्ञा को घेरा और उनसे बयान पर टिप्पणी मांगी, जिस पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘पहले उसको पूरा सुनिए, मैं कल दूंगी जवाब.’ 

गुरुवार को बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रज्ञा के बयान की कड़ी निंदा की और उन्हें डिफ़ेंस काउंसिल से हटाने की बात कही. 

इसके बाद भी प्रज्ञा ठाकुर का सफ़ाई देता हुआ ट्वीट सामने आया- 

इस पूरे मामले पर ट्विटर पर कई ट्रेंड्स भी चल पड़े. कुछ प्रज्ञा के पक्ष में-

वहीं कुछ प्रज्ञा की निंदा करते हुए-