देशभर में कोरोना वायरस की हाहाकार मची हुई है. भारत में अब तक इस ख़तरनाक वायरस से 171 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इस बीच मीडिया से सोशल मीडिया तक इस ख़तरनाक वायरस से जुड़ी ग़लत ख़बरें भी फैलाई जा रही हैं. जबकि कुछ लोग किसी एक्सपर्ट की राय लिए बिना ही गौमूत्र और गोबर के सेवन से कोरोना वायरस को जड़ से ख़त्म करने का दावा भी कर रहे हैं.
ऐसा ही एक अजीबो-ग़रीब मामला पश्चिम बंगाल से भी सामने आया है. बीते सोमवार को उत्तरी कोलकाता के जोरासाखो इलाके में बीजेपी के एक स्थानीय नेता 40 वर्षीय नारायण चटर्जी ने एक गोशाला में ‘गौ पूजन कार्यक्रम’ का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों को गौमूत्र भी वितरित किया था.
@BJP4Bengal leader Narayan Chatterjee ARRESTED in #Kolkata for ‘unlawfully’ making a traffic guard drink cow urine for preventing #Covid19. A written complain was filed this morning against him. pic.twitter.com/cACCJXolPM
— Sreyashi Dey (@SreyashiDey) March 17, 2020
दरअसल, बीजेपी नेता ने दावा किया था कि गोमूत्र के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. साथ ही पहले से संक्रमित मरीज़ भी इससे ठीक हो जाएंगे. इस दौरान गोमूत्र का सेवन करने से 34 साल के एक होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ गई. गोमूत्र की एक घूंट पीने के बाद उसे उल्टियां होने लगी. हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब इस मामले में होमगार्ड के जवान पिंटू प्रमाणिक ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है. इस मामले में बुधवार को कोलकाता पुलिस ने ‘गोमूत्र सेवन कार्यक्रम’ आयोजित करने वाले बीजेपी नेता नारायण चटर्जी को गिरफ़्तार कर लिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा-269, 278 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है.
इससे पहले दिल्ली में ‘अखिल भारतीय हिन्दू महासभा’ ने भी कोरोना वायरस भगाने के मकसद से गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया था.