दुनियाभर के 213 देश कोरोना महामारी से परेशान हैं. वैज्ञानिक कई महीनों से वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं, फिर भी सफ़लता हाथ नहीं लग पाई है. वैक्सीन कब तक आ पाएगी इसका अंदाज़ा तो नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना को मज़ाक बनाकर रख दिया है.
कोरोना संकट के बीच कोई मिटटी में लोट-पोट होकर, तो कोई गौ मूत्र के सेवन से कोरोना भगाने का दावा कर रहा है. कोई कहता है कि शरीर पर गोबर का लेप लगाने से कोरोना भाग जायेगा, तो कोई लोगों को ‘भाभीजी पापड़’ खिलाकर ख़ुद ही कोरोना की पॉज़िटिव हो जाता है.
सच कहें तो हमारे देश में नमूनों की कोई कमी नहीं है. इनके पास कोरोना भागने के 101 तरीक़े हैं. इतनी बड़ी महामारी को भी लोग हल्के में ले रहे हैं. वो भी तब जब आप जनता के सेवक हों. इसी तरह का एक गैर ज़िम्मेदाराना बयान बीजेपी नेता इमरती देवी ने भी दिया है.
मीडिया से बातचीत में इमरती देवी ने कहा-
तुमई थे सिरिफ़ अकेले तुम, जा के अलाबा कोई नई था, तुमने हमें कोरोना बना दौ? इमरती देवी मट्टी में पैदा भई, गोबर में पैदा भई, हम्में इत्ते कर्रे कीटाणु हैं कि कोरोना आस-पास भी नी आ पांगे, वो तो ज़िद ज़बरदस्ती लगाएं हम ई मास्क.
MP minister Imarati Devi claims she can’t get #COVID__19 as she was born in “cow dung and soil”.
— Tohid Qureshi (@tohidivity) September 6, 2020
The women and child development minister is one of the 22 rebel MLAs who crossed over from Congress to BJP with Jyotiraditya Scindia earlier this year. #COVIDIOTS pic.twitter.com/rCH2HFcMId
बता दें कि इमरती देवी मध्यप्रदेश सरकार में ‘वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट’ मिनिस्टर हैं. हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले 22 दागी विधायकों में से एक इमरती देवी भी थीं.