पिछले साल नवम्बर में मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता गोपाल भार्गव ने एक अजीबो-ग़रीब बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो बच्चे मांस खा रहे हैं वो भविष्य में नरभक्षी बन सकते हैं. 

गोपाल भार्गव के इस स्टेटमेंट के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने अंडे को बच्चों के ‘मिड डे मील’ में अनिवार्य कर दिया था. इसके बाद बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया था कि वो बच्चों के धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 

jansatta

इस बार बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अंडे को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों के ज़रिए ‘एग फ़्राइड राइस’ बनाने की रेसेपी शेयर की थी. इस दौरान उन्होंने लिखा- हसबैंड की डिमांड पर वो उनके लिए ‘एग फ़्राइड राइस’ बना रही हैं. 

बस फिर क्या था ‘अंडे’ का नाम सुनते ही सोशल मीडिया की फौज एक्टिव हो गयी. बीजेपी शासित राज्यों के स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में ‘मिड डे मील’ से ग़ायब होते अंडे को लेकर यूज़र्स स्मृति ईरानी को घेरने लगे. 

यहां देखिये यूज़र्स का रिएक्शन-