वायु प्रदूषण पर नेताओं के बेतुके बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. देश के बड़े-बड़े नेता वायु प्रदूषण से निपटने के लिए गाजर खाने और सुबह-सुबह संगीत सुनने की हिदायत दे रहे हैं.


अब इस कड़ी को आगे बढ़ाया है बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने,

ANI को दिए एक इंटरव्यू में नेता जी ने कहा,
‘…ये जो ज़हरीली हवा आ रही है, ज़हरीली गैस आई है हो सकता है किसी बगल के मुल्क़ ने छोड़ी हो जो हमसे घबराया हुआ है. मुझे लगता है पाकिस्तान या चीन हमसे घबराए हुए हैं…’  

विनीत शारदा पाकिस्तान से इतने खफ़ा हैं कि उन्होंने ये तक कहा कि पाकिस्तान, भारत से हर बार युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है और जब से नरेंद्र मोदी, अमित शाह सत्ता में आए हैं पाकिस्तान कंगाल हो गया है. 

पराली जलाने को प्रदूषण का कारण बताए जाने पर भी नेता जी ने आपत्ति जताई. उनका ये भी मानना है कि मोदी और अमित शाह महाभारत के कृष्ण और अर्जुन हैं और वो किसी भी समस्या से निपट सकते हैं. 


विनीत शारदा का लोकसभा चुनाव के दौरान ‘कमल कमल कमल’, ‘नमो नमो’ वाला वीडियो बहुत वायरल हुआ था. 

इस बयान पर ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया-