पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उथल पुथल जारी है. शुवेंदु अधिकारी समेत कई टीएमसी नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
इस बीच बंगाल से एक अनोखी घटना सामने आई है. बंगाल में बीजेपी के सांसद सौमित्र ख़ान की पत्नी सुजाता मंडल ख़ान ने सोमवार को बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया था. इससे नाराज़ उनके पति सौमित्र ख़ान ने सुजाता को तलाक़ का नोटिस भेज दिया.
बता दें कि सौमित्र ख़ान पश्चिम बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं. सुजाता मंडल के टीएमसी का दामन थामने पर सौमित्र ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि, टीएमसी ने उनका परिवार तोड़ दिया. इसके बाद आज सौमित्र ख़ान ने सुजाता मंडल को तलाक़ का नोटिस भी भेज दिया है.
इस पर सुजाता मंडल का कहना है कि, ‘पार्टी बदलने में पति-पत्नी का रिश्ता कहां से आ गया. मैं साफ़ करना चाहती हूं कि मैंने सौमित्र का बुरा कभी नहीं चाहा, वो अपनी ज़िंदगी में ख़ुश रहें, ख़ूब तरक्की करें यही चाहती हूं. वो मुझे पत्नी मानें या ना मानें मैं अब भी उन्हें अपना पति मानती हूं, उनके नाम का सिंदूर मेरे माथे पर है.’
सुजाता मंडल ने कहा, मैं किसी लालच के कारण TMC में नहीं आई#SpecialReport पूरा शो- https://t.co/XAB2rXijsc@anjanaomkashyap pic.twitter.com/93qzjVxY1o
— AajTak (@aajtak) December 21, 2020
इसके अलावा सुजाता मंडल ख़ान ने सौमित्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘वो हमेशा पार्टी के कार्यों में लगे रहे. पति होने के नाते उन्होंने कभी कोई फ़र्ज़ नहीं निभाया. मैं कहां हूं, किस हाल में हूं क्या कर रही हूं. ये जानना भी उचित नहीं समझा.”
टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ख़ान आरोप लगाते हुए कहा कि, मैंने राज्य में पार्टी को ऊपर लाने का काम किया था, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है. एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था.
बीजेपी राज्य में सत्ता के लालची लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है. बीजेपी में अवसरवादियों और दागियों को जगह दी जा रही है. पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.