भारत-चीन कलह पर देश की दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी व कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर ‘बयान वार’ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लद्दाख संघर्ष के बाद से ही कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं.  

zeenews

इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर लद्दाख में चीनी सेना द्वारा भारत की कई एकड़ ज़मीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी के इस बेतुके बयान को लेकर बीजेपी आला कमान ने कड़ा ऐतराज़ जताया था. इसे सेना का मनोबल गिराने वाला बयान बताया था.  

scroll

इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है- 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 जून को एक ट्वीट कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशान साधते हुए लिखा, आप उसी पार्टी से जुड़े हैं, जिसने चीनियों के सामने आत्मसमर्पण कर भारत की 43,000 किलोमीटर ज़मीन चीन को समर्पित कर दी थी. यूपीए के कार्यकाल में बिना किसी रणनीतीक लड़ाई के इसे चीन के हवाले कर दिया गया था. 

msn

अब आप सोच रहे होंगे कि इस ट्वीट में गड़बड़ कहां है? तो जवाब होगा 43,000 किलोमीटर!  

बता दें कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की कुल दूरी को देखें तो ये केवल 3676 किलोमीटर है. जबकि जेपी नड्डा कह रहे हैं कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में 43,000 किलोमीटर ज़मीन चीन को समर्पित कर दी थी. 

बस फिर क्या था! ट्विटर सेना ने इस पर ऐसे-ऐसे जवाब दिए पूछो मत-